Breaking

Sunday, August 25, 2024

दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं अभय चौटाला, BSP से सीट शेयरिंग पर क्या बोले?

दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं अभय चौटाला, BSP से सीट शेयरिंग पर क्या बोले?
चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार मायावती की पार्टी बीएसपी और INLD आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। हालांकि अभी सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है। अभय चौटाला खुद इस बार दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
*दोनों पार्टियां मजदूरों और किसानों की हितैषी- अभय चौटाला*

हरियाणा के सिरसा में मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा, ''हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए INLD और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियां मजदूरों और किसानों की हितैषी हैं, अब देश में एक नया संदेश जाएगा.''
*4-5 सितंबर तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा- अभय चौटाला*

उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा, ''1 तारीख से हमारी बैठक है, 4-5 तारीख तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। मैं दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकता हूं। पार्टी के कार्यकर्ता तय करेंगे कि मैं किस सीट से चुनाव लड़ूंगा, उनका फैसला मुझे स्वीकार होगा."
बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटो की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। 

हरियाणा में सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टि‍यों मजबूत करने में लगे है। इसी क्रम में कुरुक्षेत्र में 23 अगस्त को बीएसपी और इनेलो का कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने 10 सालों में कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment