70 साल के मौलाना ने टॉफी का लालच देकर 7 साल की मासूम से किया दुष्कर्म
कानपुर: कानपुर में 70 साल के एक बुजुर्ग मौलाना ने ऐसा काम किया जिसने मानवता और उम्र की दहलीज दोनों को शर्मसार कर दिया. मकबरे क्षेत्र में रहने वाले मौलाना मुख्तार ने पड़ोस की रहने वाली एक सात साल की मासूम बच्ची को पहले टॉफी और चॉकलेट देने का लालच दिया, उसे बहाने से अपने घर ले गया और वहां उसने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी. मौलाना को बच्ची के साथ घर जाते हुए एक शख्स ने देख लिया और उसने शक के आधार पर उसका पीछा किया. खिड़की से जब अंदर का मंजर देखा तो हैरत में पड़ गया. उसने लोगों को बुलाकर रंगे हाथ निर्वस्त्र हालत में मौलाना को पकड़ा.
#kanpur #uttarpradesh #upcrime #uppolice #news #hindi #hindinews #LatestNews #latestupdates #haryanabulletinnews #india
No comments:
Post a Comment