Breaking

Wednesday, May 10, 2023

*BJP-JJP की तकरार के बीच हुड्डा ने चंडीगढ़ बुलाए विधायक, 10 मई को होगी बैठक*

*हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद से कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं हो पाई थी*। हालांकि, सत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष और सोनीपत में संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर चुके हैं, लेकिन 10 मई को होने वाली बैठक में गठबंधन की सरकार के विरुद्ध आंदोलन के नये प्रारूप पर चर्चा हो सकती है।
यमुनानगर में हुड्डा का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम काफी चर्चित और सफल रहा है। यमुनानगर अंबाला संसदीय क्षेत्र का हिस्सा और उत्तर हरियाणा का अंतिम जिला है। इस लिहाज से यमुनानगर में हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन के कामयाब होने का मतलब राजनीतिक गलियारों में उनकी पार्टी व जनता पर मजबूत पकड़ के रूप में देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment