प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने किया चौथी कक्षा की छात्रा से रेप
मां- बाप के झगड़े ने खोला राज
महिला थाना पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया मामला दर्ज, प्रिंसिपल फरार
जींद : जिले के एक प्राइवेट स्कूल प्राचार्य द्वारा एक 10 साल की बच्ची के साथ स्कूल के बाथरूम में रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के नरवाना कस्बे के साथ सटे एक गांव के प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल यशपाल के खिलाफ स्कूल की एक चौथी कक्षा की छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी शुक्रवार को स्कूल गई थी। वह चौथी कक्षा में पढ़ती है। जब वह स्कूल से लौटी तो उसके पेट और पैरों में दर्द होने लगा। जब मां ने बेटी से पूछा तो बेटी ने कुछ नहीं बताया। अचानक उसकी मां और पिता के बीच कहां सनी होने लगी दोनों के बीच जब जमकर बहस हो रही थी तो बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी बच्ची ने कहा कि स्कूल में प्रिंसिपल और घर में माता-पिता उसे आराम से रहने नहीं देते। यह सुनकर बच्ची के मां-बाप चौंक गए और उससे पूछा कि आखिर प्रिंसिपल के बारे में बच्ची ने ऐसा क्यों कहा तो बच्ची ने सारा राज उगल दिया।
बच्ची की मां के अनुसार, बच्ची ने बताया कि जब वह स्कूल की क्लास में बैठी थी तो प्रिंसिपल आया और उसे दूसरे कमरे की खिड़की बंद करने के लिए कहा जब वह खिड़की बंद कर रही थी तो प्रिंसिपल उसके नजदीक आया और उसके बाद स्कूल का प्रिंसिपल उसे नया हाल दिखाने के बहाने हाल की बजाय बाथरूम में ले गया वहां प्रिंसिपल ने बच्चों के साथ रेप किया उसके बाद उसने जान बचाकर उसे घर भेज दिया। बच्चों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल उससे पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका है जिससे वह काफी परेशान थी।
महिला थाना पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल यशपाल के खिलाफ पास्को एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#deepandersinghhooda #BhupenderSinghHooda #RandeepSurjewala #birendersingh #JJP #NayabSaini #INLDHaryana #InldForHaryana #INLD #AamAadmiParty #Congress #congressnews #HaryanaBulletinNews
No comments:
Post a Comment