हरियाणा सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है- बजरंग गर्ग
हरियाणा में अपराधी चुस्त और सरकार पूरी तरह से सुस्त है- बजरंग गर्ग
जींद- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने जुलाना में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा दिन दिहाड़े पिस्तौल तानकर बजरंग मेडिकल हॉल पर दवाई व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगने व ज्वलनशील तरल पदार्थ दुकान के काउंटर के ऊपर डालकर काउंटर के ऊपर रखे सामान व दवाई पर आग लगाने से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों में भय माहौल है। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में इस अपराधिक घटना के विरोध में आज जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए पूरा शहर बंद किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। हरियाणा में अपराधी चुस्त और सरकार पूरी तरह से सुस्त है। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता भय के साये में जी रहे है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन प्रदेश में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व अपहरण की वारदात ना होती हो। आज क्राइम के मामले में हरियाणा अव्वल स्थान पर है और प्रदेश अपराध का अड्डा बन चुका है। हरियाणा में हर रोज लगभग चार हत्याओं की वारदातें हो रही है। हरियाणा में अपराध बढ़ने के कारण व्यापारी व उद्योगपति प्रदेश से लगातार पलायन कर रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि जो सरकार व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके, उस सरकार को किसी प्रकार की टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। भाजपा सरकार में व्यापारी व उद्योगपति लुट रहा है और प्रदेश का किसान पिट रहा है। हरियाणा में अपराध के बढ़ने का मुख्य कारण बेरोजगारी है जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं, जिसके कारण युवा पीढ़ी लगातार नशे की दलदल में धस्ती जा रही है। जिसके कारण आज हरियाणा में लगातार अपराध हो रहे हैं और जिसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस अवसर पर वैश्य समाज के प्रदेश उपप्रधान व व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, वैश्य समाज जिला प्रधान ईश्वर गोयल, व्यापार मंडल प्रधान पतराम तायल,अनाज मंडी प्रधान कैलाश सिंगल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल, प्रदेश सचिव रामविलास मित्तल, रामलाल सिंगल, रमेश जिंदल, राजेंद्र सिंगला, देवी दयाल तायल, आनंद राठौर, सुरेश मित्तल, संदीप आर्य, बालवीर आर्य, डॉ संजय शर्मा, अनिल शर्मा, कैलाश कृति, जय भगवान सैनी, ओम प्रकाश सैनी, वीरेंद्र सिंगला आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment