ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं, भीड़ देखकर ही डर रही भाजपा : रघुबीर भारद्वाज
--बदलाव रैली में पहुंचे लोगों का रघुबीर भारद्वाज ने जताया आभार
जींद : रविवार को जींद में हुई बदलाव रैली में भारी भीड़ जुटने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने लोगों का आभार जताया। सोमवार को रघुबीर भारद्वाज ने जलालपुर कलां, जलालपुर खुर्द, ईक्क्स, ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, जाजवान, ढांडा खेड़ी, दरियावाला, जुलानी व संगतपुरा आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
भारद्वाज ने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में भाजपा को ज्यादा डराने की जरूरत नहीं है। बदलाव रैली में लोगाें की उमड़ी भीड़ से ही भाजपा डर गई है। अब एक अक्तूबर को केवल कांग्रेस के चुनाव चिह्न का बटन दबाने की जरूरत है और कुछ करने की जरूरत नहीं है। भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व सांसद कुमारी शैलजा ने इस रैली में भारी संख्या में लोगों के जुटने पर उनका आभार जताया है। भीड़ से साफ है कि अब चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसकी शुरुआत जींद से हो चुकी है। प्रदेश की जनता ऐसी झूठी सरकार से पूरी तरह से तंग आ चुकी है। जिस प्रकार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा की पोल खोली है, उसको देखकर अब भाजपा के लोग कुछ भी बोलने से बचने लगे हैं। इस मौके पर पंडित वेदप्रकाश, कलम सिंह, विजय सिंह फौजी, चांदीराम, खेतू, जलालपुर कलां के सरपंच रामपाल जागलान, रोहताश, सेवा सिंह, फूल सिंह, गगड़, काला तथा जगबीर भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment