हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का फैसला, ओमप्रकाश धनखड़ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हरियाणा इकाई ने राज्य में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वरिष्ठ नेता ओ पी धनखड़ के नेतृत्व में एक घोषणापत्र समिति का गठन किया। पार्टी के एक बयान के अनुसार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने समिति के गठन की घोषणा की जिसकी अगुवाई बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी धनखड़ करेंगे। समिति में 14 अन्य सदस्य होंगे।समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, विपुल गोयल, किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई और सुनीता दुग्गल शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक चरण में संपन्न होगा और चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष @MohanLal_Badoli जी द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 हेतु प्रदेश मेनिफेस्टो समिति की घोषणा की है। pic.twitter.com/aHNGr0f1qk
Continues below advertisement
हम इस समय किसी से संबद्ध नहीं हैं
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन किया था। जेजेपी फिलहाल अलग रह रही है। ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं होगी. 2019 के चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. जेजेपी ने 10 विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी के साथ गठबंधन किया और चार साल से ज्यादा समय तक सरकार चलायी ।
हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक तरफ बीजेपी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अंदरूनी सत्ता संघर्ष से जूझ रही है। चुनाव की घोषणा के बाद से जेजेपी के चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment