Breaking

Tuesday, August 20, 2024

भाजपा ने हरियाणा को एक बार फिर पिछड़ा हुआ राज्य बनाने का काम किया : महावीर गुप्ता

भाजपा ने हरियाणा को एक बार फिर पिछड़ा हुआ राज्य बनाने का काम किया : महावीर गुप्ता 
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा में आने वाला समय कांग्रेस का है और अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का गठन हो जाएगा। आज साथियो के साथ चर्चा करते हुए कहा की  महावीर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता को जिस प्रकार से वर्तमान सरकार ने पिछले 10 सालों में तंग किया है जनता वोट की चोट से उसका बदला लेने के लिए तैयार बैठी है।
महावीर गुप्ता ने कहा कि उनका लक्ष्य जींद जिले को और विशेष कर जींद विधानसभा क्षेत्र को विकास की पटरी पर लाना है। जींद में पीने का स्वच्छ पानी हो और जींद के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त साधन मिले इस बात पर उनका फोकस रहने वाला है। 
उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा में भाजपा एक भी काम नहीं करवा पाई है। भाजपा सरकार द्वारा विकास के किए जा रहे दावों पर उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि विकास फाइलों तक सिमट कर रह गया है और धरातल पर विकास कहीं खोया हुआ नजर आता है। महावीर गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में विकास की लहर पैदा करने का काम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किया था, लेकिन भाजपा ने हरियाणा को एक बार फिर पिछड़ा हुआ राज्य बनाने का काम किया है।
महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के राज में ही जींद में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई और कांग्रेस के राज में ही जींद का स्थान अपग्रेड हुआ। इन दोनों कार्यों में उनके पिता मांगेराम गुप्ता की अहम भूमिका रही है। ‌ महावीर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा करवाए गए विकास के कार्यों को भाजपा संभाल भी नहीं पाई और आज अस्पताल डॉक्टरों के अभाव में खुद मरीज बने हुए हैं। महावीर गुप्ता ने कहा कि जींद में इंडस्ट्रियल सेक्टर स्थापित कर यहां बड़े उद्योगों की स्थापना उनका मुख्य लक्ष्य है ताकि क्षेत्र का एक भी व्यक्ति बेरोजगार ना रहे। 
महावीर गुप्ता ने कहा कि जींद की जनता पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है और अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दी तो वह बड़े मार्जिन से चुनाव जीतकर सीट कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का सहयोग मिला है वह इस बात का सूचक है कि जींद की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है।

No comments:

Post a Comment