Breaking

Tuesday, August 20, 2024

राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे को जींद बुलाने को भेजेंगे निमंत्रण : भारद्वाज

राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे को जींद बुलाने को भेजेंगे निमंत्रण : भारद्वाज

--बदलाव रैली के बाद जींद में राजनीतिक तस्वीर बदली
जींद :  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि जींद से जो भी राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव का श्रीगणेश करती है, वह हरियाणा में राज करती है। इसलिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जींद में रैली करने का निमंत्रण दिया जाएगा। भारद्वाज मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि जींद में 18 अगस्त को हुई बदलाव रैली के बाद राजनीतिक तस्वीर बदली है। इस रैली के बाद कांग्रेस के पक्ष में माहौल और ज्यादा बन गया है। रैली को सफल बनाने के लिए महिलाओं, कार्यकर्ताओं, नौजवानों व बुजुर्गों ने बहुत मेहनत की। राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व सांसद कुमारी शैलजा ने सभी को धन्यवाद भेजा है। कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। उम्मीदवारों की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में सबसे पहली रैली जींद में करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस रैली के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण दिया जाएगा। जींद की जनता जिस भी पार्टी को आशीर्वाद देती है, प्रदेश में उसकी ही सरकार बनती है। इसलिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत जींद से ही करने की कोशिश की जाएगी।
 इस मौके पर उनके साथ वीरेंद्र जागलान, रणधीर चेयरमैन, चांदीराम सरपंच रुपगढ़, राजेंद्र अहीरका, सतपाल रेढू, बलवान, राममेहर रेढू, डॉ. राजेंद्र, सुरेंद्र रेढू, बनारसी दास भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment