Breaking

Monday, August 26, 2024

उचाना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडितःलोगों ने जताया आक्रोश, पुलिस बोली CCTV जांच करके आरोपियों का पता लगाएंगे।

उचाना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडितः
लोगों ने जताया आक्रोश, पुलिस बोली CCTV जांच करके आरोपियों का पता लगाएंगे।
जींद: जिले के उचाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित पाई गई। बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ अज्ञात युवकों ने भीमराव अंबेडक की प्रतिमा को तोड़ा है। इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आया, स्थानिय लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अंबेडकर चौक पर स्थापित है प्रतिमा
डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित होने से लोगों में काफी गुस्सा नजर आया। इसके बाद लोग उचाना थाना में पहुंचे। लोगों ने कहा कि उचाना चौक पर स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ लोगों ने जानबूझ कर खंडित करने का प्रयास किया है। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि प्रतिमा को खंडित करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

शमशेर उचाना कला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि आसपास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। रिकॉर्डिंग देखकर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment