सांसद सतपाल ब्राह्मचारी ने शहीद CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप को दी श्रद्धांजलि, कहा- मैं बनवाउंगा गांव में स्मारक
जींद ( संजय कुमार ): सोनीपत सासंद सतपाल ब्रह्मचारी बुधवार को जींद स्तिथ शहीद CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के घर गांव निडानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुलदीप मलिक को श्रद्धांजलि दी। इस पत्रकारों से रूबरु हुए सोनीपत सासंद ने कहा कि देखिए अपने देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद को मैं अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परिवार के प्रति जो असहनीय कष्ट हैं उसको सहने की भगवान उनको शक्ति दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गौरान्वित होना चाहिए की देश के लिए उसने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
No comments:
Post a Comment