Breaking

Wednesday, August 21, 2024

जींद में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार तथा पीने के पानी की समस्या का होगा प्राथमिकता पर समाधान : महावीर गुप्ता

जींद में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार तथा पीने के पानी की समस्या का होगा प्राथमिकता पर समाधान : महावीर गुप्ता
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने जींद के लोगों से वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार आने और उन्हें ताकत मिलने पर जींद में शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार तथा पीने के पानी पर ध्यान दिया जाएगा और इन सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जींद से पीने के पानी और बेरोजगारी की समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा। आज यहां महावीर गुप्ता ने कहा कि पीने के पानी की समस्या के कारण शहर और आसपास के लोग हर रोज कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। तथा बेरोजगारी के कारण युवा नशे की ओर जा रहा है। सत्ता में आने पर इन दोनों समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।महावीर गुप्ता ने कहा कि पिछले 15 सालों में जींद विकास की दृष्टि से आगे बढ़ने की बजाय और 15 साल पीछे चला गया है।
महावीर गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जींद के अस्पताल को अपग्रेड करवाने का काम किया था और अब सत्ता में आने पर अस्पताल में चिकित्सकों को नियुक्त करवाने का काम करेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को इलाज करवाने में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने की सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया जाएगा ताकि गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रदेश भर में कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में जनता में लहर चल रही है और 1 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार को घर भेज कर कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेगी ताकि उसे समस्याओं से निजात मिल सके।
महावीर गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्ता में आने पर हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए करने, किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने, 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त देने और 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर देने का वादा किया है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने वायदे के पक्के हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले कलम से यह सभी काम किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment