Breaking

Sunday, September 8, 2024

बदले समीकरणों में कांग्रेस की टिकट महावीर कम्प्यूटर जींद विधानसभा सीट पर सबसे आगे

बदले समीकरणों में कांग्रेस की टिकट महावीर कम्प्यूटर जींद विधानसभा सीट पर सबसे आगे 
जींद : जींद विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस में अच्छी खासी माथापच्ची हो रही है। इस सीट पर कभी महावीर गुप्ता तो कभी महावीर कंप्यूटर का नाम चर्चा में आ रहा है। एक बात बहुत हद तक साफ है कि जींद विधानसभा सीट अगर कांग्रेस के खाते में रहती है तो कांग्रेस यहां से वैश्य समाज के उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। 
सूत्रों के अनुसार पहले महावीर गुप्ता का नाम सबसे ऊपर चल रहा था, लेकिन जब पार्टी आलाकमान ने यह देखा कि पिछले चुनाव में महावीर गुप्ता को शहर में बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि मूल रूप से महावीर गुप्ता शहरी कैंडिडेट है और वह अपने बूथ पर भी चुनाव हार गए तो पार्टी ने उनसे किनारा करना शुरू किया। 
2019 के विधानसभा चुनाव में जींद शहर में भाजपा के डॉ कृष्ण मिढ़ा को 40336 वोट मिले थे, जबकि महावीर गुप्ता 20622 वोट ही जुटा पाए और वह 19714 वोटों से शहर में पिछड़ गए। विधानसभा में 12508 वोटों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गांव में जीत को जेजेपी का असर माना जाता है, जबकि शहर में हार का कारण माना जा रहा है कि महावीर गुप्ता का शहर में अपना कोई प्रभाव नहीं है। यहां तक कि महावीर गुप्ता अपने बूथ नंबर 86 और 87 को मिलाकर भाजपा के मुकाबले 33 वोटों से चुनाव हार गए थे।
जब यह जानकारी कांग्रेस उच्च कमान के पास पहुंची तो उसने इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए महावीर कंप्यूटर के नाम पर कंप्यूटर से विचार करना शुरू किया है। कांग्रेस की दूसरी सूची में जींद विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है और माना जा रहा है कि अब महावीर कंप्यूटर टिकट की दौड़ में सबसे आगे खड़े हैं। इसके पीछे पिछले कुछ समय में उनके द्वारा किए गए संघर्ष और आंदोलन के साथ-साथ उनका पार्टी के साथ लगातार जुड़े रहना प्रमुख कारण बन रहा है।

No comments:

Post a Comment