Breaking

Friday, November 22, 2024

24 नवम्बर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह


24 नवम्बर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
धन्यवादी दौरे के दौरान डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिढा ने दिया जयंती समारोह में पंहुचने का निमंत्रण
जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डॉ कृष्णलाल मिढा ने कहा कि 24 नवम्बर को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस जयंती समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। डॉ कृष्णलाल मिढा ने यह जानकारी शुक्रवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जींद विधानसभा क्षेत्र के जुलानी, दरियावाला, संगतपुरा,इंटलकलां तथा ईक्कस गावंों में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी गांवों के लोगों को इस जयंती समरोह में पंहुचने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी से रामफल शर्मा, रामेहर कंडेला,राजेन्द्र, रामनिवास, व्यापार मंडल के सुनील वशिष्ठ तथा जिला प्रशासन से तहसीलदार मनोज अहलावत,पीओआईसीडीएस से सुपरवाईजर डॉ सीमा व अन्य विभागों के सम्बंिधत अधिकारी मौजूद रहे।डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपने सम्बोधिय भाषण में कहा कि संत महापुरूष किसी एक जाति व समुदाय के नही होकर सम्पूर्ण समाज के कल्याण के लिए अपना संदेश देते है। हमें उनके दिखाए शतमार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों ने समाज को जो संदेश दिया, वह सदा अमर रहेगा आने वाली पीढ़ी को भी संतों के संदेशों का अनुसरण करके आगे बढ़ना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि जी ने जो संदेश मानवता के लिए दिया उस संदेश से मनुष्य के जीवन में आत्म-विश्वास और नई ऊर्जा का संचार होता है, मनुष्य के अंदर छिपे कईं दोषों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो भारतीय जनता पार्टी द्वारा संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत सभी संत महापुरूषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पूरे हरियाणा में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे है। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तभी से जींद के विकास को मॉडल के रूप में पहचान दिलाने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जींद शहर के लोगों के लिए नहरी पानी आधारित पेयजल योजना को शुरू करवाया जा रहा है। सरकार द्वारा बड़ौदी गांव में बनने वाले इस जलघर को मंजूरी दे दी गई है। इस जलघर में नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर का पानी आएगा। यहां पर उसे साफ करने के बाद जींद शहर में सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए जींद शहर में काफी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी और बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को अब जो पेयजल मिल रहा है उसका टीडीएस अधिक है। यह पानी ट्यूबवेल का है। ऐसे में काफी समय से शहर के लोगों को नहरी पानी पर आधारित पेयजल उपलब्ध करवाने की जरूरत थी।जनस्वास्थ्य विभाग को बड़ौदी गांव के पास जमीन उपलब्ध करवाई गई है। जलघर बनाने तथा भाखड़ा नहर से जलघर तक पानी पहुंचाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंडर लगवा दिये गए हैं। जिन पर कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर जल योजना के तहत हर परिवार को पूरी मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाए, इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है और जिला के अधिकतर गांवों में इस पर कार्य भी पूर्ण कर लोगों को शुद्ध जल मुहैया करवाया जा रहा है। इस दौरान इंटल कलां गांव के ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी आधारित पीने के पानी की मांग पर  कहा कि इंटलकलां  व आसपास के कई गांवों में इस तरह की मांग रखी गई है, जहां भूमिगत पानी, पीने के लिए स्वच्छ नही है, जल्द ही इन सभी गांवों में कलस्टर योजना बनाकर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा बशर्ते जमीन गांवों वालों को उपलब्ध करवानी होगी।अपने धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने को लेकर डॉ कृष्णलाल मिढा ने लोगों को आस्वश्त किया। उन्होनंे कहा कि इन सभी विकास कार्यों की आपने अपनी मर्जी से मांग रखी है इन सभी के साथ मेरी तरफ से हलका के सभी गावों में एक-एक लाईब्रेरी स्थापित करवाई जाएगी। जिसमें गंाव के बच्चे इन लाईब्रेरियों में पढकर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। हलका के सभी गांव में करोडो रूपए की धन राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जुलानी गांव में 87 लाख 46 हजार,दरियावाला गांव में 45 लाख 71 हजार, संगतपुरा में 24 लाख,इक्कस गंाव में साढे 28 लाख, तथा इंटल कलां में 84 लाख रूपए विकास कार्यो के लिए दिये गए हैैं। उन्होंने कहा कि इन सभी गांवो में उपलब्ध करवाए गए बजट से विकास कार्यो को फरवरी 2025 तक हर हाल में पूरा करवा लें।

No comments:

Post a Comment