जीदं के एकल्व्य स्टेडियम में मनाई जा रही राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री कृष्णकुमार बेदी ने दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा
जींद : हरियाणा के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री, कृष्ण कुमार बेदी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को स्थानीय एकलव्य स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य बनाने मे किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, सभी कार्य समय रहते पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।श्री बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2014 में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत यह निर्णय लिया था कि समाज के सभी वर्गो के संत महापुरूषों की जयंतियां हर वर्ष सरकारी स्तर पर भव्य तरीके से मनाई जाएंगी। इसी कड़ी मे इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक, भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा।एकलव्य स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान श्री बेदी ने मंच की सजावट व व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए सुविधाजनक माहौल बनाया जाए।इस अवसर पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएंगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसलिए समय रहते सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली जाए।
Friday, November 22, 2024
जीदं के एकल्व्य स्टेडियम में मनाई जा रही राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री कृष्णकुमार बेदी ने दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment