Breaking

Wednesday, November 20, 2024

एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा की

एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा की 
(फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने शादी के लगभग 29 साल के बाद अलग होने की घोषणा की है। एआर रहमान ने 1995 में सायरा बानो से शादी की थी। इनकी तीन बच्चे हैं खतीजा, रहीमा और अमीन। दो दशक से अधिक समय से शादीशुदा जोड़े ने अभी तक इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
*आधिकारिक बयान में कही ये बात*
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शादी के कई वर्षों के बाद, सायरा बानो ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। आगे कहा कि यह निर्णय उनके रिश्ते में काफी तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा हो गई, जिसे पाटा नहीं जा सकता है।
बयान में कहा कहा है कि सायरा बानों ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने दर्द और पीड़ा के कारण यह निर्णय लिया है। सायरा बानो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से गोपनीयता और समझ का अनुरोध करती हैं, क्योंकि वह अपने जीवन के इस कठिन अध्याय से गुजर रही हैं।
*बेटे ने इंस्टा पर किया पोस्ट*

उनके बेटे अमीन ने भी इसके बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और अनुयायियों और प्रशंसकों से 'परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने' के लिए कहा है। बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो को अरेंज मैरिज थी।
शादी के बारे में एक बार एआर रहमान ने कही थी ये बात
एआर रहमान ने एक बार अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके पास दुल्हन की तलाश करने के लिए समय या ऊर्जा नहीं थी। साथ ही कहा कि मेरे पास जाकर दुल्हन ढूँढने का समय नहीं था। मैं ये सभी फिल्में और रंगीला इन बॉम्बे कर रहा था इसलिए मैं उसमें इतना व्यस्त था। लेकिन, मुझे पता था कि यह मेरे लिए शादी करने का सही समय है। मैं 29 साल का था और मैंने अपनी माँ को बताया। मैंने कहा कि मेरे लिए दुल्हन ढूंढो।
ए.आर.रहमान की बेटी खतीजा रहमान की शादी 2022 में हुई। संगीतकार ने शादी समारोह से एक पारिवारिक तस्वीर साझा की थी जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बैठने की जगह के पास उनकी दिवंगत मां का चित्र भी लगा हुआ था।

No comments:

Post a Comment