जींद : जींद के उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव चुहड़पुर का नाम अब चांदपुर हो गया है। 20 साल पहले तत्कालीन सीएम स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने गांव चुहड़पुर का नाम बदलकर चांदपुर रखने की घोषणा की थी। अब 21 जनवरी को इसका गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जींद-कैथल रोड पर स्थित चुहड़पुर गांव का नाम ग्रामीणों को अटपटा लग रहा था। ग्रामीणों ने तत्कालीन सीएम ओमप्रकाश चौटाला से गांव का नाम बदलने की मांग की थी।
ग्रामीणों से सुझाव के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने चुहड़पुर की जगह चांदपुर नाम रखने की घोषणा कर दी थी। तभी से मौखिक रूप से इस गांव को चांदपुर कहना शुरू कर दिया था।
लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से किसी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण सरकारी रिकॉर्ड में इसका नाम चुहड़पुर दर्ज था। गांव की पंचायत और सर्व समाज के लोग अधिसूचना जारी करवाने के लिए लगातार प्रयासरत थे।
उनके प्रयासों के चलते सरकार ने अधिसूचना जारी कर गांव का नाम चुहड़पुर से चांदपुर कर दिया है। जिससे गांव के लोगों को 20 साल बाद इस अटपटे नाम से छुटकारा मिला। अब विभाग के रेवेन्यू रिकार्ड में भी चांदपुर नाम ही चढ़ाया जाएगा।
गांव के सरपंच राजेश नरवाल ने बताया कि उन्होंने बुजुर्गों से सुना है कि करीब 200 वर्ष पूर्व गांव में चुड़िया नामक व्यक्ति का आगमन हुआ था। जबकि बांगड़ गौत्र से संबंधित था। उसी के नाम से गांव का नाम चुहड़पुर पड़ा। बाद में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गांव की मांग के अनुसार चांदपुर कर दिया।
बांगड़ गौत्र के लोग भी आसपास ही हैं। गांव के दोनों गौत्र के लोगों में आपसी भाईचारा है और गांव के छोटे-मोटे मामले गांव स्तर पर ही निपटाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने इनेलो के शासन के समय गांव का नाम चुहड़पुर से चांदपुर करने की बात तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के सामने रखी थी।
राजेश ने बताया कि उनके गांव में सरपंच का पद संभालते ही गांव के सर्व समाज के लोगों को साथ जोड़कर इस पर काम शुरू कर दिया। नतीजा यह है कि सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी। अब चुहड़पुर को चांदपुर ही लिखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment