फ्लाइट से महाकुंभ जाना हुआ कई गुना महंगा, जानें- कितनी करनी होगी जेब ढीली?
प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के अलौकिक पर्व पर देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. अगले माह 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ स्नान में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद हैं. श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लगातार आवगमन की वजह से हवाई यात्रा करने वाली कंपनियों ने टिकट की कीमतों में इजाफा कर दिया.
महाकुंभ के 11वें दिन भी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों समेत दूसरे राज्यों से श्रद्धालु प्रयागराज का रुख कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार ने रोडवेज बसों का इंतजाम किया है. अन्य राज्यों से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में बुकिंग फुल है. आलम यह है कि नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं. वंदे भारत के लिए बुकिंग काउंटर बंद हो चुका है.
यात्री सहूलियत के मद्देनजर फ्लाइट का रुख कर रहे हैं, लेकिन प्रयागराज जाने वाली सभी फ्लाइटों के किराये में कई गुना इजाफा हो गया है. विमानन कंपनियों ने देश के कई शहरों से तीर्थनगरी प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की है. वर्तमान में हर हफ्ते प्रयागराज एयरपोर्ट पर पूरे देश से करीब एक सौ से ज्यादा फ्लाट्स पहुंचती हैं. सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से भक्तों, पर्यटकों समेत अन्य लोगों को आवाजाही में आसानी हुई लेकिन उन्हें इसके लिए पहले से कई गुना महंगा किराया अदा करना पड़ता है.
*फ्लाइट टिकटों में कई गुना वृद्धि*
राजधानी दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई. अलायंस एयर में दिल्ली से प्रयागराज की सीधी फ्लाइट के लिए यात्रियों को 24 हजार 277 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि इसी दिन इंडिगो के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के लिए 22 हजार 858 रुपये अदा करने होंगे.
स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली से प्रयागराज वाया अहमदाबाद जाने के लिए यात्रियों को 32 हजार रुपये से अधिक खर्च करने होंगे. इसी तरह एयर इंडिया 36 हजार 879 रुपये चार्ज कर रहा है. होली में ये कीमतें पांच से छह हजार रुपये के बीचे में थीं, इस हिसाब से तुलना करें तो अब विमानन कंपनियों ने पांच से सात गुना किराया बढ़ा दिया है.
विमानन कंपनियां प्रयागराज जाने वाली फ्लाइटों के किराये में हर रोज बदलाव कर रही हैं. मौनी अमावस्या, तीसरा शाही स्नान, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि जैसे खास मौके पर फ्लाइट की टिकटों में भारी इजाफा किया गया है. यह आमूलचूल परिवर्तन सिर्फ दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट में ही नहीं बल्कि जयपुर, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद की फ्लाइटों में भी किया गया है. इससे श्रद्धालुओं को मजबूरी में अपनी धार्मिक कार्यों को पूरा करने के लिए फ्लाइट की महंगी टिकटें खरीदनी पड़ रही हैं.
मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दिन यात्रियों को दिल्ली से प्रयागराज की डायरेक्ट फ्लाइट के लिए 13 हजार रुपये से 22,900 रुपये की टिकट खरीदनी पड़ेगी. इसी तरह से तीसरे शाही स्नान (3 फरवरी) पर 16 हजार से 29 हजार 794 रुपये, माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) को 24 हजार 500 से लगभग 29 हजार रुपये तक अदा करने होंगे. यह हाल सिर्फ दिल्ली का नहीं बल्कि देहरादून, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर समेत अन्य शहरों से आने वाली फ्लाइट्स का भी है, जिसके लिए यात्रियों को आम दिनों के मुकाबले कई गुना किराया देना पड़ रहा है.
No comments:
Post a Comment