डॉ नेहारिका यादव बाइक रेसर 275 किमी / घंटा की रफ्तार से उड़ान भरती है I
भारत में ज्यादा महिला बाइक रेसर नहीं हैं। इस पुरुष प्रधान क्षेत्र में अपने लिए जगह बनाने वालों में डॉ नेहारिका यादव शीर्ष पर हैं। गुड़गांव स्थित सुपरबाइक रेसर दंत चिकित्सा के साथ रेसिंग भी करती है, और वह भी पूरे उत्साह के साथ। 275 किमी / घंटा की अपनी शीर्ष गति पर, सुपर बाइकर हर साल जेके टायर सुपरबाइक चैंपियनशिप में 40 सीसी श्रेणी में 1000 पुरुष रेसर्स के साथ ग्रिड में एकमात्र महिला के रूप में सबसे तेज पुरुषों के साथ दौड़ लगाती है।
उन्होंने मलेशिया के सेपांग और इटली के मुगेलो
इंटरनेशनल सर्किट्स पर रेसिंग की है, और 1000cc श्रेणी में
भारत की एकमात्र महिला रेसर के तौर पर तीन साल तक JK
Tyre सुपरबाइक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। महिलाओं को
प्रेरित करने के लिए वह गांवों में जाकर जागरूकता फैलाना
चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment