माता वैष्णो देवी के भक्तों और सैलानियों की बढ़ीं मुश्किलें, जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Haryana Bulletin News : जम्मू कश्मीर जाने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं के काम की खबर है. अगले दो महीनों के लिए 65 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने जम्मू में यार्ड रीमॉडलिंग के चलते फैसला लिया है. बड़ी संख्या में ट्रेन के रद्द होने से माता वैष्णो देवी के भक्तों और सैलानियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जनवरी-फरवरी और मार्च में जम्मू आने और जाने वाली करीब 65 ट्रेन कैंसिल रहेगी. ऐसे में यात्रियों और श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है.
*दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 16 जनवरी से मार्च 6 तक रद्द*
*बांद्रा टर्मिनस और जम्मू के बीच विवेक एक्सप्रेस फरवरी 22 से मार्च 3 तक रद्द*
*दिल्ली-जम्मू के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस फरवरी 2 से मार्च 5 तक रद्द*
*जयपुर से जम्मू तक चलने वाली पूजा एक्सप्रेस फरवरी 6 से मार्च 6 तक रद्द*
*नई दिल्ली-जम्मू के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 2 मार्च से 6 मार्च तक रद्द*
*कोलकाता से जम्मू को जाने वाली ट्रेन मार्च 1 से मार्च 6 तक रद्द कर दिया गया है*
बड़ी संख्या में ट्रेन के रद्द होने से सैलानियों और श्रद्धालुओं को असुविधा हुई है. यात्रियों का दावा है कि सबसे ज्यादा असर माता वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं पर होगा. श्रद्धालुओं के दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी फरवरी और मार्च महीने में माता वैष्णो देवी आने का प्रोग्राम बनाया था. ऐसे में श्रद्धालुओं को अब निजी वाहनों से धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बनाना होगा. जम्मू में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य की वजह से रेलवे ने 65 ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया है. इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि मार्च के बाद का ट्रेन टिकट की बुकिंग करें.
No comments:
Post a Comment