Breaking

Tuesday, January 28, 2025

जींद का सड़क नेटवर्क होगा मजबूत, रोहतक रोड को डीएलपी से निकाल कर बनाया जाएगा नए सिरे से


जींद का सड़क नेटवर्क होगा मजबूत
रोहतक रोड को डीएलपी से निकाल कर बनाया जाएगा नए सिरे से
सफीदों गेट से बाईपास व रोहतक रोड फोरलेनिंग कार्य को जल्द करवाने के आदेश
जींद से जुलानी तक सड़क के निर्माण पर जल्द हो कार्रवाई
डिप्टी स्पीकर ने पीडब्ल्यूडी और रोड और बिल्डिंग अधिकारियों को दिए निर्देशजींद : जींद शहर के सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए जींद के भाजपा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के दो इंजीनियर इन चीफ, रोड और बिल्डिंग के चीफ इंजीनियर के साथ बैठक की। बैठक में जींद से एक्सईएन राजकुमार नैन मौजूद रहे। बैठक में डिप्टी स्पीकर ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द रोहतक रोड सड़क को डिफेक्ट लाइबिल्टि पीरियड (डीएलपी) से निकाल कर इस सड़क का निर्माण करवाया जाए। इसके अलावा सफीदों गेट से बाईपास तक फोरलेन सड़क तथा रोहतक रोड फोरलेनिंग निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। वहीं जींद में अधिकारियों के 56 आवास बनाए जाने को लेकर भी शीघ्र कार्रवर्प शुरू की जाए। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने निर्देयश दिए कि इन चारों परियोजनाओं को जल्द से जल्द धरती पर उतारा जाए ताकि जींद के लोगों को सड़क के नेटवर्क के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अधिकारियों ने डिप्टी स्पीकर को आश्वासन दिया कि जो आश्वासन उन्हें दिया गया है उस पर वो जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए रोहतक रोड सड़क का पुर्ननिर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा सफीदों गेट से बाईपास तक तथा रोहतक रोड की सड़क को फोरलेनिंग करवाया जाएगा। इसके साथ ही तथा जींद से जुलानी तक की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण तथा चौड़ीकरण से लोगों को जहां यातायात में सुगमता मिलेगी वहीं वाहन चालकों को भी फायदा होगा।डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि नायब सैनी सरकार द्वारा जींद के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। जींद जिला विकास के मामले में हमेशा अग्रणीय रहा है। जींद की जनता ने जो अपनी आवाज बना कर उन्हें विधानसभा भेजा था, उस पर उन्होंने हमेशा खरा उतरने का काम किया है। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए भाजपा सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंची और लोगों को लाभांवित करने का काम किया जा रहा। उनका भी हमेशा यही प्रयास रहा कि जींद विकास के मामले में सबसे आगे हो। जींद विकास को लेकर जो भी घोषणाएं की गई, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment