Breaking

Monday, January 27, 2025

चेस मैच से पहले उज्बेक खिलाड़ी ने नहीं मिलाया भारत की आर वैशाली से हाथ, हारने के बाद हुई थू-थू: सफाई में बोला- इस्लाम के कारण किया ऐसा

चेस मैच से पहले उज्बेक खिलाड़ी ने नहीं मिलाया भारत की आर वैशाली से हाथ, हारने के बाद हुई थू-थू: सफाई में बोला- इस्लाम के कारण किया ऐसा
Haryana Bulletin News : टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकुबोएव ने मजहबी वजहों से भारत की आर वैशाली से हाथ नहीं मिलाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। नीदरलैंड में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दौरान वैशाली ने खेल शुरू होने से पहले हाथ बढ़ाया, लेकिन याकुबोएव ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इससे वैशाली असहज हो गईं।
सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद याकुबोएव ने माफी माँगी और मजहबी कारणों का हवाला दिया। याकुबोएव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि वह वैशाली और उनके भाई आर प्रज्ञानंद का सम्मान करते हैं, लेकिन वह महिलाओं से हाथ नहीं मिलाते। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था।
इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद वैशाली ने खेल पर अपना ध्यान लगाए रखा और याकुबोएव को हरा दिया। इसके बाद वैशाली ने भी याकुबोएव से हाथ नहीं मिलाकर उसी के स्टाइल में बिना कहे जवाब भी दे दिया। वैशाली के चार अंक हैं, जबकि याकुबोएव आठ राउंड के बाद तीन अंकों पर हैं।

No comments:

Post a Comment