Breaking

Monday, January 27, 2025

वुडस्टॉक के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की मिसाल पेश की

*वुडस्टॉक के छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की मिसाल पेश की*
जींद : स्थानीय वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी (भाजपा),प्रवीण कपूर (स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर ब्रांच मैनेजर) ने शिरकत की कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड बाजे की धुन पर परेड भी निकाली गई। उसके बाद दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में कक्षा यूकेजी से पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से देश के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्यों से सभी का मन मोह लिया सभी प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों के नृत्य की भूरि भूरि प्रशंसा की अंत में स्कूल निदेशक डॉक्टर श्री नरेंद्र नाथ शर्मा ने सभी को कर्तव्य निर्वहन करते हुए राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया और गणतंत्र दिवस के पर्व पर स्वतंत्र भारतीय होने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीयों को विश्व में अपनी पहचान कायम करने के लिए गर्व होना चाहिए उन्होंने संदेश दिया कि सभी को अपने परिवार और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। स्कूल उपनिदेशक आशुतोष शर्मा जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी याद दिलाता है आज हम सभी मिलकर शपथ लेते हैं कि हम अपने देश को अधिक मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे आप सभी विद्यार्थी देश के भविष्य हैं। आप पर हमें बहुत गर्व है स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुकृति शर्मा जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते हैं कि आपसी भेदभाव को मिटाकर एक उज्जवल राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

No comments:

Post a Comment