Breaking

Wednesday, January 29, 2025

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के डीटीपी को सख्त निर्देश, ड्रोन सर्वे कराकर अवैध एक भी अवैध कालोनी मिले तो सख्त कार्रवाई

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के डीटीपी को सख्त निर्देश, ड्रोन सर्वे कराकर अवैध एक भी अवैध कालोनी मिले तो सख्त कार्रवाई

इंडी एलायंस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का तंज, कहा “इंडी एलायंस कभी हुआ ही नहीं, इंडी शब्द में भी गैप (अंतर) है”

चंडीगढ़/अम्बालाहरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने अवैध कालोनियों को लेकर जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) को सख्त निर्देश जारी किए हैं तथा ड्रोन सर्वे कराकर सख्त कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए हैं।

श्री विज ने आज डीटीपी अम्बाला रोहित चौहान को अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीटीपी को फोन करते हुए कहा कि अवैध कालोनियों की पहचान करने के लिए वह अम्बाला छावनी में लगातार ड्रोन सर्वे करवाए। सर्वे के दौरान यदि विभाग को एक भी अवैध कालोनी मिलती है तो संबंधित कॉलोनाइजर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।इंडी एलायंस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का तंज, कहा “इंडी एलायंस कभी हुआ ही नहीं, इंडी शब्द में भी गैप (अंतर) है”

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इंडी एलायंस में टूट फूट पर तंज कसा और कहा की इंडी एलाइंस कभी हुआ ही नहीं। हमने भी एनडीए की सरकार म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से चलाई है, लेकिन इनकी कभी भी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग नहीं हुई। पंजाब में आप पार्टी अकेले चुनाव लड़ती है और कांग्रेस को गलत बताते हुए कांग्रेस पर देश को बर्बाद करने के आरोप लगाती है, लेकिन दूसरे प्रदेश में कांग्रेस के साथ मिल कर यह चुनाव लड़ते हैं। मंत्री अनिल विज ने हिमाचल प्रदेश का उदहारण देते हुए कहा की कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ा और कहा की आप गंदी पार्टी है। मंत्री विज ने कहा वैसे भी इंडी शब्द आपस में जुड़ा हुआ नहीं है, इसमें भी गैप (अंतर) है।
उधर, दिल्ली में चुनाव है और आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए नेता अभिनेता शत्रुघन सिन्हा और अखिलेश यादव प्रचार कर रहे है जिसपर श्री विज ने कहा की आम आदमी पार्टी का जहाज अब डूब चुका है, कोई भी प्रचार कर ले इसका फायदा होने वाला नहीं है।

No comments:

Post a Comment