बनखंड महादेव से शुरू होगी यह ध्वजा यात्रा
जींद : जय मां बनभौरी सेवा समिति जींद की एक बैठक प्रधान सुनील गोयल के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में 29 मार्च की विशाल ध्वजा यात्रा एवं मंगल पाठ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में अशोक गोयल, सावर गर्ग, पवन बंसल, सोनू जैन, अश्वनी सिंगला, सुनील गर्ग, जितेन्द्र गर्ग, शिव कुमार गोयल, अमित मितल, लक्ष्मण गर्ग, नीरज जिंदल, गौरव मितल, प्रतीक गर्ग, सुनील बंसल, जय मंगला, अनिल अग्रवाल, अजय बंसल, निपुण जैन, अरुण सिंगला, पुलकित बिंदल, मुकेश गोयल, विजय गोयल, नरेश रोहिल्ला, सुनील मितल, कपिल देव, प्रभु, मनजीत सिंह, अमर बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राजकुमार गोयल ने बताया कि 29 मार्च को बनखंड महादेव मंदिर से बनभौरी धाम तक की पैदल ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे भाग लेंगें। हाथों में ध्वजा लिए सैकड़ों श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए बनखंड महादेव हांसी रोड जींद से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। प्रधान सुनील गोयल ने बताया कि यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों देवीलाल चौक अंडरपास, चक्कर रोड, घंटाघर, बैक रोड, रामराये गेट, झांझ गेट, पटियाला चौक से होती हुई 30 मार्च को बनभौरी धाम पहुंचेगी। यह कार्यक्रम बनभौरी धाम मंदिर के पुजारी पुलकित कौशिक जी के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। सावर गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल, रायपुर से प्रमुख समाजसेवी अनिल कुमार गर्ग, अग्रोहा धाम जीन्द के प्रधान अशोक गोयल, जियालाल गोयल, अनिश बंसल, सीमा महंत इत्यादि अतिथिगण शामिल होंगे। सभी अतिथिगण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जय मां बनभौरी सेवा समिति जींद के उपप्रधान सोनू जैन व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि ध्वजा यात्रा की रवानगी से पहले 29 मार्च को बनखंड महादेव मंदिर में सुबह मां बनभौरी का मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। बनभौरी धाम के पुजारी सोनू कौशिक व भजन प्रवाहक पंडित रमेश कौशिक द्वारा यह मंगल पाठ किया जाएगा। जीन्द में पहली बार मां बनभौरी देवी महिमा मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment