Breaking

Friday, March 28, 2025

लक्ष्य राठी ने ओपन रोइंग में जीता गोल्ड

लक्ष्य राठी ने ओपन रोइंग में जीता गोल्ड 
जींद : ऑस्ट्रेलिया में चल रही ओपन रोइंग चैंपियनशिप में अंडर 21 आयु वर्ग के सिंगल इवेंट में छोटू राम स्पोर्ट्स क्लब हैबतपुर के खिलाड़ी लक्ष्य राठी ने गोल्ड मेडल जीता।
कोच चांद सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 24 से 30 मार्च तक होगी। लक्ष्य राठी ने 2022 में इससे पहले जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उत्तराखंड सीनियर नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते। लक्ष्य राठी मूल रूप से लाखन माजरा गांव से है। लक्ष्य के पिता सुरेंद्र किसान हैं और मां संतरो देवी ग्रहणी है। लक्ष्य 2018 से हैबतपुर की रोईंग एकेडमी में अभ्यास कर रहा है।

No comments:

Post a Comment