Breaking

Tuesday, April 1, 2025

मीडिया क्लब जींद ने किया पत्रिका वितरण समारोह का आयोजन

मीडिया क्लब जींद ने किया पत्रिका वितरण समारोह का आयोजन
कार्यक्रम में साफ व स्वच्छ पत्रकारिता को लेकर हुआ मंथन
अशोक छाबड़ा, सन्नी मग्गू को किया गया सम्मानित
जींद : विश्राम गृह में मीडिया क्लब जींद के तत्वावधान में सोमवार को पत्रिका वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के मीडिया कोऑर्डिनेटर सन्नी मग्गू को पत्रकारों द्वारा सममानित किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया क्लब जींद प्रधान सुरेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम में डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता एक ऐसा माध्यम है, जो समाज में उम्मीद, प्रेरणा और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है। यह नकारात्मकता और सनसनीखेज खबरों के बजाय उन विषयों पर केंद्रित होती है जो मानवीय मूल्यों, उपलब्धियों और समाधानों को उजागर करती हैं। इसलिए हमें जो समाचार समाज को मजबूती के साथ जोडऩे का काम करता हो उसे पर हमें तथ्यात्मक रूप से मजबूत तथ्यों के साथ रिपोर्टिंग करनी चाहिए। 
मीडिया क्लब जींद के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आज पत्रकारों के समक्ष कई तरह की चुनौतियां हैं। बावजूद इसके सभी पत्रकार अपने पत्रकारिता धर्म को अच्छे से निभा रहे हैं। कार्यक्रम में मांग की गई कि क्लब के लिए सरकार द्वारा जगह मुहैया करवाई जाए ताकि क्लब का अपना एक कार्यालय हो। इसके अलावा पत्रकारों को कई बार टोल से होकर गुजरना होता है तो पत्रकारों के टोल पास बनवाए जाएं ताकि उन्हें टोल से गुजरने पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस मौके पर पत्रकार सदस्य  ओर जेसीएन,  शहरनामा की टीम के सदस्य भी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment