Breaking

Tuesday, April 1, 2025

वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

*वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन*
जींद : स्थानीय वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में तजेंद्र सिंह ढुल जिला अध्यक्ष भाजपा (जींद), केशव तिवारी जी आई टी सेल जिला (जींद), विजेंद्र युवा भाजपा उपाध्यक्ष जिला (जींद)  ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा, उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा, एवं प्राचार्या श्रीमती सुकृति शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण से की गई।
समारोह के दौरान विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए देशभक्ति, नैतिक मूल्यों और सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया जो इस प्रकार है-
कक्षा नर्सरी A1 से वृंदा ने प्रथम स्थान अरुण ने द्वितीय स्थान गर्वित और लविश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा नर्सरी A2 से आशवी ने प्रथम स्थान गुरनाज ने द्वितीय स्थान शाश्वत और रितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा एलकेजी से दिव्यांशी और सान्वी ने प्रथम स्थान जसिका ख्वाहिश और नीरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा यूकेजी से अनामिका और पारस ने प्रथम स्थान मंदीप,तीशा, लक्षित, मोक्ष और हरशु ने द्वितीय स्थान तथा अन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा पहली A1 से तन्वी और गुनीत ने प्रथम स्थान यक्षित यादव ने द्वितीय स्थान तथा अवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा पहली A2 से तेजस दलाल और तनिश दलाल ने प्रथम स्थान प्रियांशी गोरिया ने द्वितीय स्थान तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा दूसरी से हर्षिता ने प्रथम स्थान रोनित ने द्वितीय स्थान वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा तीसरी से वंशिका ने प्रथम स्थान आयुष ने द्वितीय स्थान व वेदिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कक्षा चौथी A1 से गुरुरहमत ने प्रथम स्थान पूर्वी ने द्वितीय स्थान अर्जुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा चौथी A2 से हरलीन ने प्रथम स्थान पर्व ने द्वितीय स्थान  आरिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा पांचवी से खुशी ने प्रथम स्थान कीर्ति ने द्वितीय स्थान और राशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा छठी A1 से संजू ने प्रथम स्थान रीत कौर ने द्वितीय स्थान और तन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा छठी A2 से लक्ष्य ने प्रथम स्थान योगेश ने द्वितीय स्थान और ध्रुव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा सातवीं से सीरत ने प्रथम स्थान पल्लवी ने द्वितीय स्थान तथा नीरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से अंशु ने प्रथम स्थान केशवी ने द्वितीय स्थान तथा सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नौवीं से लव्या ने प्रथम स्थान सीनिका ने द्वितीय स्थान और रविकांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं से चंचल ने प्रथम स्थान अभिनव में द्वितीय स्थान काकू और अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.।
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्यालय की होनहार 12वीं कक्षा की छात्रा तनीषा को भी स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि तजेंद्र ढुल जी ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है बल्कि छात्रों के सर्वांगिण विकास को बढ़ावा देना है खेल सांस्कृतिक गतिविधियां नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध ही एक सच्चे नागरिक की पहचान होती है यह देखकर गर्व होता है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुकृति शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं और शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त विद्यालय परिवार को इस आयोजन की सफलता में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देती हूँ आशा है कि हम आगे भी इसी तरह नई ऊंचाइयां छूते रहेंगे
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

No comments:

Post a Comment