Breaking

Sunday, April 20, 2025

चित्रों में जीवंत हुई जींद की विरासत,सीआरएसयू को समर्पित कलाकृति

चित्रों में जीवंत हुई जींद की विरासत
सीआरएसयू को समर्पित कलाकृति 
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला में देशभर से आए कलाकारों ने भाग लिया और जींद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को अपनी कला के माध्यम से जीवंत किया। कार्यशाला में रानी तालाब और जयंती देवी मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर आधारित कलाकृतियां तैयार की गई। प्रख्यात चित्रकार दीपक कौशिक द्वारा वॉटर कलर तकनीक में तैयार जयंती देवी मंदिर की एक भावनात्मक कलाकृति विश्वविद्यालय की कुलसचिव लवलीन मोहन को भेंट की गई। इस कलाकृति में न केवल धार्मिक स्थल का चित्रण है, बल्कि जींद के लोगों की आस्था और सांस्कृतिक चेतना को भी रंगों के माध्यम से दर्शाया गया है। कुलसचिव लवलीन मोहन ने कहा कि ललित कलाएं किसी भी राष्ट्र की सांस्कृतिक आत्मा होती हैं और इस प्रकार की कार्यशालाएं हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करती है। चित्रकार दीपक कौशिक ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि कला केवल सौंदर्य नहीं, समाज को दिशा देने वाली शक्ति है और ऐसे स्थलों को चित्रों के माध्यम से जीवित रखना कलाकारों की जिम्मेदारी है। कार्यशाला में तैयार सभी प्रमुख कलाकृतियां विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि छात्र, शिक्षक और आगंतुक जींद की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सकें। इस अवसर पर सोशल आउटरीच सेल के निदेशक विजय कुमार भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment