Breaking

Thursday, July 24, 2025

केयू में असिस्टेंट प्रोफेसर लगवाने के नाम पर 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी

केयू में असिस्टेंट प्रोफेसर लगवाने के नाम पर 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी
जींद :  सदर थाना पुलिस ने जलालपुर कलां गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 23 लख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
गांव जलालपुर कलां के खुशी राम ने पुलिस को भी शिकायत में कहा है कि वीएलडीए डॉक्टर सुरेश कुमार, निवासी गांव कथूरा (जिला सोनीपत), जो वर्तमान में पंचकूला में रह रहा है, ने अपने साथी हरीश शर्मा के साथ मिलकर उनसे 23 लाख रुपये की ठगी की है। शिकायतकर्ता के अनुसार डॉक्टर सुरेश कुमार और हरीश शर्मा ने उनकी बेटी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति दिलवाने का झांसा दिया था। इस भरोसे में आकर खुशी राम ने 23 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी न नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए गए। जब उन्होंने बार-बार पैसे वापस मांगे, तो उन्हें टालने और धमकाने की कोशिश की गई। बताया गया है कि चार लाख रुपए सुरेश के खाते में डाले गए थे जबकि 19 लाख रुपए हरीश शर्मा के खाते में डलवाए गए। 
खुशीराम ने बताया कि उसकी डॉक्टर सुरेश के साथ जानकारी थी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट निकली हुई थी जिसमें रिटन टेस्ट नहीं था। यह एकेडमिक मेरिट और इंटरव्यू बेस पर भर्ती होनी थी और उसकी बेटी मेरिट में थी। इन लोगों ने इंटरव्यू के नाम पर 23 लाख रुपए लिए और बाद में देने से इनकार कर दिया। 
जींद सदर थाना पुलिस ने खुशीराम की शिकायत पर वीएलडीए डॉक्टर सुरेश कुमार और उसके साथी हरीश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment