जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने मांगा यह जवाब
देवी लाल चौक अंडरपास अंडरपास पूरा बंद की वजह से एंबुलेंस तक को बैरंग लौट जाना पड़ा
जींद : जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने जींद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जींद में यह कैसा प्रशासन है जो किसी भी सड़क के निर्माण या मरम्मत के दौरान पूरे के पूरे रास्ते को और लीकेज की वजह से पूरे रोड को बंद कर देता है। यह रवैया जनता की सहूलियत नहीं बल्कि प्रशासनिक तानाशाही को दर्शाता है।
गोयल ने कहा कि भिवानी रोड पर अंडरपास का निर्माण पिछले दो वर्षों से अधूरा है और रोड पूरी तरह बंद पड़ा है। अब देवीलाल चौक अंडरपास को लीकेज सुधारने के नाम पर दोनों ओर से पूरा मार्ग बंद कर दिया गया है जिससे न सिर्फ आम नागरिकों को भारी दिक्कतें हो रही हैं बल्कि एम्बुलेंस तक को वापसी लौटना पड़ रहा है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा मरीज मरे तो मरे, प्रशासन को क्या फर्क पड़ता है? एक लीकेज के नाम पर पूरा मार्ग सील करना संवेदनहीनता है। देवीलाल चौक पर आज एक एम्बुलेंस को मजबूरी में वापस लौटना पड़ा इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा?
गोयल ने यह भी सवाल उठाया कि जिस अंडरपास को बने कुछ ही साल हुए हैं उसमें इतनी जल्दी लीकेज कैसे हो गई? क्या यह घटिया निर्माण कार्य का परिणाम नहीं है? उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों या ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए। गोयल की मुख्य मांगें नंबर 1. देवीलाल चौक अंडरपास में एक तरफ का वैकल्पिक मार्ग खोलना सुनिश्चित किया जाए। नंबर 2. भिवानी रोड अंडरपास का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। नंबर 3. देवीलाल चौक लीकेज मामले की जांच करवाई जाए। नंबर 4. भविष्य में किसी भी मार्ग को पूरा बंद करने से पहले ट्रैफिक और जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। नंबर 5 जींद प्रशासन को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। सड़कें जनता की है, प्रशासन की नहीं।
No comments:
Post a Comment