वुडस्टॉक स्कूल में शिक्षकों द्वारा विज्ञान सेमिनार का आयोजन
जींद: वुडस्टॉक स्कूल में विज्ञान विषय पर शिक्षकों द्वारा एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत स्कूल के निदेशक डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा और प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम जी ने सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलित करके की। सेमिनार में विज्ञान विषय की गहराई को सरल भाषा में समझाने के लिए शिक्षकों (श्रीमान संजू रसायन से, मिस कोमल विज्ञान से, श्रीमान देवाकर भौतिकी, श्रीमान रामबाग जीव विज्ञान से)ने विभिन्न गतिविधियों, प्रेजेंटेशन और लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अवधारणाओं से परिचित कराया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा को बढ़ाना, विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करना तथा उनके प्रश्नों का समाधान देना था। विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों ने दैनिक जीवन से जुड़ी वैज्ञानिक घटनाओं को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर विषय को और अधिक रोचक बना दिया।
विद्यालय के निदेशक डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा जी और उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा जी ने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि "वुडस्टॉक स्कूल के शिक्षक न केवल पाठ्यपुस्तक का ज्ञान देते हैं, बल्कि छात्रों में तार्किक सोच और समस्या समाधान का दृष्टिकोण भी विकसित करते हैं। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं।"
प्रधानाचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम जी ने भी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि "हमारे शिक्षक बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने और उन्हें विज्ञान जैसे विषय को रुचिकर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस सेमिनार के माध्यम से बच्चों को विज्ञान के महत्व को समझने का बेहतरीन अवसर मिला है।"
सेमिनार के समापन पर छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम की खूब सराहना की और शिक्षकों का धन्यवाद किया। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक सेमिनार आयोजित करते रहने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment