Breaking

Wednesday, July 23, 2025

अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सावित्री जिंदल को परिचय सम्मेलन समारोह में आने का दिया न्यौता

अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सावित्री जिंदल को परिचय सम्मेलन समारोह में आने का दिया न्यौता 

7 सितंबर को जींद में होगा विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने अपने पदाधिकारियों के साथ देश की प्रमुख उद्योगपति एवं हिसार से विधायक सावित्री जिंदल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हे 7 सितंबर को जींद में होने वाले उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रैस प्रवक्ता सोनू जैन, महासचिव रामधन जैन, सचिव मनीष गर्ग, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, सुनील गोयल, बजरंग सिंगला, सतीश गोयल, रजत सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि में 07 सितम्बर को जीन्द में उत्तर भारत स्तरीय विशाल विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में हरियाणा व आस पास के राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देश प्रदेश से आए हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैकड़ों पंजीकृत प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। सम्मेलन में अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता अतिथिगण के तौर पर शिरकत करेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य योग्य युवक-युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध कराना है। गोयल ने कहा कि आज हमारे समाज में न जाने ऐसी कितनी बहने हैं जिनकी शादी की उम्र निकल चुकी हैं लेकिन उनके हाथों में अभी मेंहदी नहीं सजी है। ऐसी बहनों के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे लेकिन हमारे समाज में रिश्ते करवाने वालों की संख्या दिनों दिन कम होने के कारण उन बहनों के रिश्ते नहीं हो पा रहे।
यही स्थिति हमारे भाईयों के साथ भी है जिनकी उम्र 30-30, 35-35 साल से ज्यादा होने के बाद भी रिश्ते नहीं हो पा रहे। ऐसी हालात में विवाह योग्य परिचय सम्मेलन हर समाज की आवश्यकता बन गया है। इसी आवश्यकता को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा 07 सितम्बर को विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सावित्री जिंदल को समारोह का न्यौता देते हुए कहा कि वे इस ऐतिहासिक सम्मेलन में अतिथिगण के रूप में पधारकर इस आयोजन की शोभा बढाएं और अपना आर्शीवचन देकर युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करें। गोयल ने कहा कि उनका सानिध्य और आर्शीवचन इस परिचय सम्मेलन समारोह की गरिमा और उर्जा प्रदान करेगा। इस अवसर पर सावित्री जिंदल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और परिवारों के बीच बेहतर संबंधों के निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। यह सम्मेलन न केवल युवा पीढ़ी को एक मंच देगा बल्कि समाज को संगठित करने का भी माध्यम बनेगा।

No comments:

Post a Comment