"इनर व्हील जींद यूनाइटिड क्लब "ने उत्सव होटल में "स्थापना दिवस " और "तीज महोत्सव "का किया गया आयोजन
जींद : पूर्व अध्यक्षा हिमानी गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा कविता आहुजा को कॉलर पहनाकर चार्टर भेंट किया। नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्षा कविता के साथ (उपाध्यक्ष)लवली चावला (सचिव)नीना गेरा (कोषाध्यक्ष)वन्दना गुप्ता (आई .एस.ओ )हिमान्शु और (एडिटर)मन्जु मानव ने अपना कार्यभार संभाला। पूर्व अध्यक्ष हिमानी ने पूरा वर्ष सभी कार्यक्रमों में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। सचिव नीना गेरा ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए हिमानी गुप्ता के सफल कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन मन्जु मानव ने किया। अंत में कविता आहुजा ने कहा कि वह अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगी। इसके लिए पूरी इकाई को सहयोगी रहने का आग्रह किया। पूरी कार्यकारिणी को दायित्व लिखित पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष जुड़े नए सदस्यों को मंच पर बुलाकर परिचय करवाया गया और इनर व्हील क्लब के कार्यों को विस्तार से बताया गया।
तीज महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाकर विजेता को पुरस्कृत किया गया। हरी पतंगों और रंग-बिरंगे उपहारों की छटा ही निराली थी। बहुत से सदस्यों ने नृत्य प्रस्तुत किया और समां बांध दिया। "तीज क्वीन " के रूप में रेणु जी को सम्मानित कर उपहार भेंट किया गया। सभी ने एक-दूसरे को तीज की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी के चेहरों पर खुशनुमा माहौल की ताजगी अन्त तक बरकरार रही।
No comments:
Post a Comment