नई दिल्ली : भारत की आबादी 100 करोड़ से भी ज्यादा है. देश में आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को भारत भारत सरकार की नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत कम कीमत पर और मुफ्त राशन की सुविधा दी जाती है. सरकार की स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होता.
उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है. अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं. तो फिर जल्द से जल्द आपको यह काम करवा लेना जरूरी है. नहीं तो फिर आपको मिलने वाला लाभ रुक सकता है. अगर चाहते हैं आपना नाम राशन कार्ड से ना कटे तो पूरा कर लें यह काम. सरकार ने जारी कर दी हैं इसके लिए गाइडलाइंस.
*इन लोगों का कट जाएगा राशन कार्ड से नाम*
राशन कार्ड को लेकर सरकार ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक जिन भी राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा. सरकार का साफ कहना है कि ई-केवाईसी जरूरी है. ताकि लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुंचे जो इसके सही हकदार हैं. बिना ई-केवाईसी के फर्जीवाड़े और गड़बड़ियों की गुंजाइश बनी रहती है.
इसी वजह से यह फैसला लिया गया है. जिसके तहत अब राशन कार्ड के सभी लाभार्थियों के लिए यह काम अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी की प्रोसेस पूरी नहीं करवाई है. तो जल्द से जल्द इस काम को पूरा करवा लें. नहीं तो फिर आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है.
*इस प्रक्रिया को करें फाॅलो*
राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी राशन डीलर या लोक सेवा केंद्र पर जाना होगा. वहां आधार कार्ड के जरिए अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा. आपको बता दें कई राज्यों में ऑनलाइन पोर्टल पर भी ई-केवाईसी का ऑप्शन दिया गया है. आप मोबाइल या कंप्यूटर से पोर्टल पर लॉगइन करके आधार नंबर डालें और ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
जिन लोगों का फिंगरप्रिंट या ओटीपी वेरिफिकेशन में दिक्कत आ रही है. वह ऑफलाइन सेंटर पर जाकर आसानी से यह काम कर सकते हैं. ई-केवाईसी होने के बाद ही आप राशन कार्ड पर सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख भी तय की है. उससे पहले ही यह काम करवा लेना जरूरी है.
No comments:
Post a Comment