Breaking

Friday, July 18, 2025

गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में ED की चार्जशीट के बाद राहुल गाँधी का बड़ा बयान, बोले मेरे जीजा को पिछले 10 साल से सरकार कर रही परेशान

*गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में ED की चार्जशीट के बाद राहुल गाँधी का बड़ा बयान, बोले मेरे जीजा को पिछले 10 साल से सरकार कर रही परेशान*
➤ED ने गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर 43 संपत्तियां अटैच कीं।

➤राहुल गांधी ने वाड्रा का समर्थन करते हुए इसे “दस साल से जारी उत्पीड़न” और “राजनीतिक साजिश” बताया।

➤बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनके बयान को “बेल पर रहने वाले व्यक्ति की बेबुनियाद बात” कहा।
नई दिल्ली : गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है और करीब 43 करोड़ों की संपत्तियों को अटैच कर लिया है। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब देश में राजनीतिक माहौल गर्म है और विभिन्न राज्यों में चुनावी गतिविधियाँ तेज़ हो रही हैं।
इस कार्रवाई के तुरंत बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मेरे जीजा को पिछले दस साल से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताजा आरोपपत्र उसी षड्यंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।” उन्होंने विश्वास जताया कि “अंततः सच्चाई की जीत होगी।”
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “हर बार चुनाव आते ही केंद्र की एजेंसियां एक्टिव हो जाती हैं। यह मामला नया नहीं है, यह सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना का उदाहरण है।”
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “राहुल गांधी खुद बेल पर हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं। ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं। कांग्रेस पार्टी आज देश की राजनीतिक लड़ाई में कहीं नजर नहीं आती।”
यह मामला आने वाले दिनों में राजनीतिक तूफान का रूप ले सकता है, खासकर तब जब देश कई राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है।

No comments:

Post a Comment