पांच कलाकारों ने 90 मिनट में बनाया गणपति
जींद : रिद्धि सिद्धि क्लब द्वारा आयोजित पाँचवें गणपति महोत्सव के दूसरे दिन कला और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। सोल एंड स्पिरिट आर्ट सोसाइटी के पांच कलाकारों ने इस अवसर पर दूसरी बार 11 फुट ऊँची भगवान गणपति की भव्य लाइव पेंटिंग तैयार कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चमकदार रंगों से सजी यह कृति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी रही।इस रचना को प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रदीप कुमार, नवीन मरीचि, सुमित आर्य, दीपक कौशिक और मोहित बब्बर ने सामूहिक रूप से तैयार किया। मंच पर उनकी सामूहिक कला साधना को देखकर दर्शक बार-बार तालियाँ बजाते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने किया। उन्होंने कलाकारों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि जींद नगर के लिए यह गर्व का विषय है कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रतिभा से सामाजिक आयोजनों को नई ऊँचाई दे रहे हैं।
भजन संध्या में अमृतसर से आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक मणि लाडला ने अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इस दौरान चित्रकारों ने मंच पर ही मणि लाडला का लाइव चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया, जिसे देखकर पंडाल देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
कार्यक्रम संयोजक दीपक कौशिक ने कहा यह इस पेंटिंग का दूसरा संस्करण है और हमें खुशी है कि कलाकारों ने फिर से अपनी प्रतिभा से भगवान गणपति का भव्य स्वरूप पेश किया। रिद्धि सिद्धि क्लब द्वारा आयोजित पांचवे गणपति महोत्सव में जनता की उपस्थिति और उत्साह देख कर यह स्पष्ट होता है कि इस आयोजन ने नगर में कला और भक्ति के बीच अनूठा संगम स्थापित किया है।”
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक राजन चिल्लाना, नीरज मिगलानी, एडवोकेट सुभाष अनेजा सहित अनेक पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। देर रात तक दर्शक गणपति महोत्सव की कला और भक्ति से ओतप्रोत इस अनूठी प्रस्तुति का आनंद लेते रहे।
No comments:
Post a Comment