Breaking

Friday, August 29, 2025

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मिला अग्रवाल समाज का शिष्टमंडल

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मिला अग्रवाल समाज का शिष्टमंडल
परिचय सम्मेलन में आने का दिया न्यौता
जींद : आगामी 07 सितम्बर को जींद स्थित अग्रसेन स्कूल में आयोजित होने वाले उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से फरीदाबाद में मिला और उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर परिचय सम्मेलन में आने का न्योता दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रमुख उद्योगपति संत गोपाल गुप्ता, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग, महासचिव रामधन जैन, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रेस सचिव सोनू जैन, कार्यकारी सदस्य नरेश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने मंत्री विपुल गोयल को बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक पारदर्शी एवं सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल वैवाहिक परिचय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज में आपसी सहयोग, विश्वास और एकता की भावना को और प्रबल करेगा। उन्होंने अवगत कराया कि अब तक सैकड़ों पंजीकरण हो चुके हैं और संस्था का लक्ष्य है कि हजार से अधिक युवाओं को इस मंच से जोड़ा जाए। सम्मेलन में प्रकाशित होने वाली परिचय पुस्तिका समाज के लिए एक स्थायी दस्तावेज सिद्ध होगी।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समाज की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज सदैव शिक्षा, सेवा और संगठन में अग्रणी रहा है। इस प्रकार का आयोजन न केवल युवाओं को नई दिशा देगा बल्कि पूरे समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा। उन्होंने सम्मेलन में आने का निमंत्रण स्वीकार किया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय नेता संत गोपाल गुप्ता ने कहा कि जींद के अग्रवाल समाज द्वारा यह जो बड़े स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इसके लिए प्रधान राजकुमार गोयल व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है

No comments:

Post a Comment