लिबर्टी का 445 वां एक्सक्लूसिव शोरूम बना जींद की शान
जींद : भारत की अग्रणी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज लिमिटेड ने आज जींद में अपना नया एक्सक्लूसिव शोरूम बड़े ही भव्य तरीके से उद्घाटित किया। यह शोरूम शॉप नंबर 50, विद्यापीठ मार्ग किशोरी लाल धर्मशाला के पास खोला गया है । जिसका उद्देश्य ग्राहकों को स्टाइल, आराम और गुणवत्ता का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है।
इस अवसर पर रामनाथ वर्मा हेड -रिटेल, लिबर्टी शूज लिमिटेड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उनके साथ स्थानीय व्यक्ति, वितरक, कंपनी के अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे।
लगभग 73 वर्ष पहले हरियाणा के करनाल में शुरू हुई लिबर्टी आज दुनिया में सबसे बड़े फुटवियर निर्माताओं में से एक है। वर्तमान में लिबर्टी का नेटवर्क इस प्रकार है , भारत में 444 एक्सक्लूसिव शोरूमस, 225 वितरक , 10,000 से ज्यादा मल्टी -ब्रांड आउटलेट्स। कंपनी की अत्यधिक निर्माण इकाइयां करनाल , घरौंडा, लिबर्टीपुरम (कुटैल) , पांवटा साहिब , रुड़की में स्थित हैं ।जहां प्रतिदिन 50,000 से अधिक जोड़ी जूते तैयार किए जाते हैं।
आजादी के 78 में वर्ष पर लिबर्टी ने देशभक्ति से जुड़ा अभियान "मेरा जूता हिंदुस्तानी" शुरू किया है, जिसका उद्देश्य देशवासियों को स्वदेशी जूते पहनने के लिए प्रेरित करना है। लिबर्टी वही कंपनी है जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देश की पहली स्वदेशी जूती भेंट की थी। आज लिबर्टी के जूते, चप्पल, बैग , मौजे,पर्स और शू -केयर उत्पादन में न केवल भारत में बल्कि कई देशों में पसंद किए जाते हैं।
लिबर्टी सभी उम्र और वर्ग के ग्राहकों के लिए उत्पाद उपलब्ध कराती है- स्कूल शूज, स्पोर्ट्स शूज ,कॉर्पोरेट फॉर्मल, बैलेरिना, स्लिप ऑन से लेकर हाई -फैशन फुटवियर तक । इसके प्रमुख ब्रांड हैं।
Coolers, Leap 7X Healers, Fortrun , Senorita, AHA , Prefect आदि।
खासकर Healers ओर Leap 7X जैसे प्रीमियम ब्रांडस में एक्स्ट्रा कंफर्ट और ड्युरेबिलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिनकी कीमतें भी आम ग्राहकों की पहुंच में रखी गई हैं।
कंपनी आने वाले वर्षों में भारत के छोटे-बड़े शहरों में और भी प्रीमियम शोरूम खोलने की योजना बना रही है। जींद में खुला है यह नया शोरूम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो कंपनी की 'लोकल फॉर वोकल' की प्रतिबद्धता को और मजबूती देता है।
No comments:
Post a Comment