मंत्री कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ ऑडियो कांड ने उड़ाई कुर्सी, युवा जिला अध्यक्ष बदला
चंडीगढ़ : हरियाणा की राजनीति में इन दिनों मंत्री कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ कथित ऑडियो साजिश मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस प्रकरण के बाद युवा इकाई के जिला अध्यक्ष बलविंदर आर्य को पद से हटा दिया गया है। पार्टी संगठन ने यह निर्णय लेते हुए उनकी जगह पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय भाटिया के बेटे चांद भाटिया को युवा इकाई का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
सूत्रों के अनुसार, बलविंदर आर्य का नाम उस ऑडियो रिकॉर्डिंग मामले में सामने आया था, जिसमें मंत्री कृष्ण लाल पंवार को लेकर साजिश रचने की बात कही गई थी। इस पूरे विवाद ने संगठन को असहज स्थिति में ला दिया था। ऐसे में पार्टी ने तुरंत कदम उठाते हुए नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया।
चांद भाटिया की नियुक्ति को संगठन के भीतर एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि संजय भाटिया पहले से ही पार्टी में प्रभावशाली नेता रहे हैं, और अब उनके बेटे को जिम्मेदारी मिलने से संगठन के भीतर उनका कद और मजबूत होगा।
संगठन के भीतर यह फेरबदल केवल जिम्मेदारियों का बदलाव नहीं है, बल्कि आगामी चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए भी देखा जा रहा है। मंत्री कृष्ण लाल पंवार और उनके समर्थकों को इससे राहत मिली है, जबकि दूसरी ओर इस बदलाव से स्थानीय स्तर पर राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
No comments:
Post a Comment