हरियाणा में भाजपा नेत्री की काटी नाक, कांग्रेस समर्थक जेठ पर लगे आरोप
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र में बीजेपी की बूथ अध्यक्ष और महिला नेत्री रीना पर उनके कांग्रेस समर्थक जेठ ने कथित तौर पर तेजधार हथियार से हमला कर नाक काट दी। घटना डल्ला माजरा गांव की है और इसका कारण घर में बना ज्वाइंट बाथरूम तोड़ने को लेकर विवाद बताया जा रहा है।
रीना का आरोप है कि रक्षाबंधन के दिन जब वह घर लौटीं, तो पाया कि उनके जेठ ने साझा बाथरूम तोड़ दिया था। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो जेठ ने कहा कि यह उनकी जमीन है, इसलिए उन्होंने तोड़ दिया। रीना का कहना है कि अगर पहले सूचना दे दी जाती तो वह अपना अलग बाथरूम बना लेतीं, लेकिन अचानक तोड़े जाने से परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विवाद बढ़ने पर रीना ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर आकर समझाने की कोशिश की, लेकिन जेठ ने उनकी भी नहीं मानी और कथित तौर पर गालियां देते हुए उनकी स्कूटी तोड़ दी।
अगले दिन फिर विवाद बढ़ गया। रीना के अनुसार, जेठ घर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने उन्हें घर के अंदर ले जाकर बुरी तरह मारा-पीटा। इस दौरान, जेठ के बेटे भी शामिल हो गए और कथित तौर पर किसी तेजधार हथियार से उनकी नाक काट दी। रीना का दावा है कि हमलावर उनका गला काटने की भी कोशिश कर रहा था। वह बेसुध होकर गिर पड़ीं, लेकिन इसके बाद भी लात और ईंट से हमला किया गया।
रीना ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी के कांग्रेस समर्थक होने के कारण उसने स्थानीय कांग्रेस विधायक से कॉल कराकर पुलिस पर दबाव बनाया, जिसके चलते अब तक उनके बयान तक दर्ज नहीं किए गए।
इस मामले पर इस्माइलाबाद थाना SHO राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
No comments:
Post a Comment