नशे में चोर ने चुराई रोडवेज बस: वर्कशॉप से 6 किमी दूर मामा के घर ले जाकर सोया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिहोवा : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में स्थित पिहोवा में शराब के नशे में धुत्त एक चोर ने गुरुवार-शुक्रवार की देर रात पिहोवा सब डिपो की वर्कशॉप से रोडवेज की मिनी बस चुरा ली। चोर बस को 6 किलोमीटर दूर अपने मामा के घर ले गया और वहां खड़ी कर सो गया। शुक्रवार सुबह जब ड्राइवर बस को रूट पर ले जाने के लिए वर्कशॉप पहुंचा तो बस गायब मिली, जिससे रोडवेज डिपो में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को ढूंढ निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पिहोवा सब डिपो की वर्कशॉप से बस नंबर HR-65A-2523 बीती रात चोरी हुई। यह बस पिहोवा से थानेसर वाया सुरमी रूट पर चलती है। 7 अगस्त को शाम 5 बजे ड्राइवर ने बस वर्कशॉप में खड़ी की थी। शुक्रवार सुबह ड्राइवर जब बस लेने पहुंचा तो वह गायब थी। बस अड्डा इंचार्ज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और कुछ देर बाद ढांड रोड पर असमानपुर के डेरे में खेत में बस खड़ी मिली। पूछताछ में पता चला कि कैथल के गांव नागल निवासी गुरप्रीत सिंह बस को वहां लाया था और अपने मामा के घर सो रहा था। पुलिस ने गुरप्रीत को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गुरप्रीत शराब का आदी और ट्रक ड्राइवर है। उसने 4 महीने पहले भी कैथल के चीका से रोडवेज की बस चुराई थी। बताया गया कि बस स्टैंड और वर्कशॉप पर कोई गेट नहीं है और रात में वर्कशॉप पर कर्मचारी नहीं रहता। हालांकि, बस स्टैंड पर चौकीदार तैनात होता है। रोडवेज GM ने लापरवाही बरतने पर 2 चौकीदारों समेत 3 कर्मचारियों को चार्जशीट किया है। थाना पिहोवा सिटी के SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी बस को कहां-कहां लेकर गया। बता दें कि रोडवेज ड्राइवरों को बस की चाबी साथ ले जाने की अनुमति नहीं है, जिसके चलते चाबी बस में ही छोड़ दी जाती है। बस की कीमत करीब 12 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment