परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज युवा विंग की बैठक आयोजित
सम्मेलन के प्रचार और प्रसार को लेकर बनाई रणनीति
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज युवा विंग की एक बैठक गांधी नगर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान गौरव सिंगला और महासचिव लोकेश गर्ग ने की। बैठक में आगामी 7 सितंबर को जींद में होने वाले विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महासचिव अंशुल, केशव, जतिन, कार्तिक गर्ग, अर्णव, पंकज गोयल, पंकेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गौरव सिंगला ने युवाओं से अपील की कि वे सम्मेलन के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएं और अधिक से अधिक लोगों तक इस कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं का जोश और ऊर्जा समाज के किसी भी आयोजन को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान है। बैठक में सोशल मीडिया, घर-घर संपर्क और पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रचार की योजना तैयार की गई।
इस अवसर पर महासचिव लोकेश गर्ग ने भी कहा कि परिचय सम्मेलन समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे एक-दूसरे को समझने, जानने और जीवनसाथी चुनने का सुव्यवस्थित अवसर पाते हैं। यह आयोजन न केवल परिवारों के बीच आपसी परिचय और मेलजोल बढ़ाता है, बल्कि समाज में एकजुटता, परंपराओं के संरक्षण और सामूहिक सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है। ऐसे सम्मेलन समय, धन और संसाधनों की बचत के साथ-साथ पारंपरिक मूल्यों को आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाने का प्रभावी माध्यम साबित होते हैं।
No comments:
Post a Comment