हरियाणा में जेल के बाहर बैठा था SPO, अचानक चली गो+ली और वहीं ढे+र
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जिला जेल के बाहर ड्यूटी पर तैनात एक SPO सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जयभगवान के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई, जब वे रोजाना की तरह कैदियों की पेशी के लिए जेल गेट पर ड्यूटी दे रहे थे और बेंच पर बैठे हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक उनकी सरकारी राइफल से गोली चल गई, जो सीधा उनकी गर्दन में जा लगी। गोली लगते ही जयभगवान लहूलुहान होकर बेंच से नीचे गिर पड़े। वहां मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली चलना महज एक हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह रही। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर राइफल और अन्य साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिए हैं।
इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ-साथ बैलिस्टिक जांच के बाद ही गोली चलने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
No comments:
Post a Comment