वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल में गूंजे “कान्हा” के भजन और बांसुरी की मधुर तान
जींद : वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंच को श्रीकृष्ण की लीलाओं की झांकियों, रंग-बिरंगे फूलों और राधा-कृष्ण के मनोहारी दृश्यों से सजाया गया। वातावरण में भजन और बांसुरी की मधुर तान गूंज रही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा, उपनिदेशक आशुतोष शर्मा और प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।इसके बाद मंच पर शुरू हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग झड़ी —एल.के.जी. कक्षा के नन्हे-मुन्नों ने “Twinkle Twinkle Little Star” और “Krishna MereSuperstar” पर अपनी प्यारी अदाओं और नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। कक्षा 3 के बच्चों ने “वो है अलबेला, कृष्ण है” गीत पर मनमोहक नृत्य कर सभी को वृंदावन की गलियों में ले जाने का एहसास कराया।कक्षा 9 से 11 के विद्यार्थियों ने “कृष्णलीला” पर शानदार नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनके उपदेशों तक की घटनाओं को भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया। सबने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा और उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा जी ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें प्रेम, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना सिखाता है। बच्चों की प्रस्तुतियों में उनकी भक्ति और लगन स्पष्ट झलक रही थी।प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी संस्कृति को जीवंत रखते हैं और बच्चों को भारतीय परंपराओं से जोड़ते हैं। वुड स्टॉक का हर बच्चा शिक्षा के साथ संस्कारों में भी आगे है। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का समापन सामूहिक भजन संध्या, श्रीकृष्ण के जयकारों और “हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। विद्यालय परिसर पूरी तरह भक्ति और आनंद के रंग में रंग गया।
No comments:
Post a Comment