Breaking

Wednesday, August 27, 2025

*“जिला स्तर पर वुडस्टॉक के छात्रों का जलवा, अब राज्य स्तर की ओर कदम”*

*“जिला स्तर पर वुडस्टॉक के छात्रों का जलवा, अब राज्य स्तर की ओर कदम”*
जींद: वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल, जींद के होनहार खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय के कई छात्रों ने विभिन्न खेलों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (State Level) में प्रवेश सुनिश्चित किया है।
🏆 *गौरवशाली उपलब्धियां:*
*रोनक*(कक्षा 7वीं, तीरंदाज़ी, U-14 आयु वर्ग) – *तृतीय स्थान*
*श्रीकांत* (कक्षा 9वीं, तीरंदाज़ी, U-17 आयु वर्ग) – *द्वितीय स्थान*
*गीत*(कक्षा 10वीं, तीरंदाज़ी, U-17 आयु वर्ग) – *प्रथम स्थान*
*राधिका* (कक्षा 11वीं, तीरंदाज़ी, U-19 आयु वर्ग) – *द्वितीय स्थान*
*शुभम* (कक्षा 12वीं, भाला फेंक, U-19 आयु वर्ग) – *प्रथम स्थान*
*शोमेश*(कक्षा 8वीं, बॉक्सिंग, U-17 आयु वर्ग) – *प्रथम स्थान*
*हार्दिक* (कक्षा 11वीं, कराटे 82 किलो, U-19 आयु वर्ग) – *प्रथम स्थान*
*महक* (कक्षा 9वीं, वेट लिफ्टिंग 55 किलो) – *प्रथम स्थान*
*लावण्या* (कक्षा 9वीं, वेट लिफ्टिंग 55 किलो) – *द्वितीय स्थान*
*छवि*(कक्षा 9वीं, वेट लिफ्टिंग, 77किलो ) – *प्रथम स्थान*
*दिपांशु*(कक्षा 11वीं, नेट बॉल, U-19 आयु वर्ग) – *प्रथम स्थान*
*अरमान मलिक*(कक्षा 11वीं, बास्केटबॉल, U-19 आयु वर्ग) – *प्रथम स्थान* इन सभी बच्चों की उपलब्धियों को देखते हुए वुड स्टॉक स्कूल के *निदेशक डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा जी और उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा जी* ने कहा कि 
“वुडस्टॉक के खिलाड़ी आज की पीढ़ी के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं। उनकी मेहनत और उपलब्धियां यह साबित करती हैं कि वुडस्टॉक केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता का केंद्र है। स्कूल की *प्राचार्या श्रीमती सुकीर्ति गौतम* जी ने कहा कि “हमारे विद्यार्थी खेलों में जोश, अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि राज्य स्तर पर भी वे अपने हुनर से विद्यालय और जिले का नाम रोशन
✨ इन विजयी छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए ढेरों बधाई।

No comments:

Post a Comment