रचनात्मकता और संस्कृति को बढ़ावा देना ही इस आयोजन का उद्देश्य – डॉ. राजन चिलाना
जींद : रिद्धि सिद्धि क्लब द्वारा 27 से 29 अगस्त तक भव्य गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिलेंगे। महोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता यह रहेगी कि इसमें स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो कक्षा 3 से 12 तक तीन वर्गों में सम्पन्न होगी।
इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन डॉ. राजन चिलाना, प्रतिनिधि डिप्टी स्पीकर हरियाणा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि – “गणपति महोत्सव केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह बच्चों में कला, संस्कृति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का अवसर भी है। चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों की छुपी प्रतिभा को मंच मिलेगा और समाज को नई दिशा।”
प्रतियोगिता की प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है। प्राप्त प्रविष्टियों में से चयनित 30 प्रतिभाशाली विजेता बच्चों को 29 अगस्त को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस महोत्सव की एक और बड़ी आकर्षण होगा 28 अगस्त को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकारों द्वारा गणपति जी की लाइव पेंटिंग। इसके साथ ही पूरे तीन दिन तक भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तिरस से सराबोर प्रस्तुतियां होंगी।
कार्यक्रम के संयोजक दीपक कौशिक ने बताया कि – “रिद्धि सिद्धि क्लब पिछले कई वर्षों से समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना जगाने का काम कर रहा है। गणपति महोत्सव केवल पूजन का पर्व नहीं है, बल्कि इसमें बच्चों, युवाओं और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया है। चित्रकला प्रतियोगिता इसका सबसे सुंदर आयाम है, क्योंकि आने वाली पीढ़ी ही हमारी संस्कृति की धरोहर है।
No comments:
Post a Comment