Breaking

Sunday, August 31, 2025

रक्तदान से बचा सकते हैं जरूरतमंद अनजान व्यक्ति की जान: कैप्टन योगेश बैरागी

रक्तदान से बचा सकते हैं जरूरतमंद अनजान व्यक्ति की जान: कैप्टन योगेश बैरागी

रक्तदान शिविर में 64 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
जींद : जुलाना कस्बे के हिंदू सीनियर सकेंडरी स्कुल में सुखदेई अपना घर फाउंडेशन जुलाना के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि भाजपा के प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने रक्तादाताओं को बैज लगा कर होंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करने से हम किसी भी जरूरत अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते है। रक्तदान शिविर में मुख्यरूप से ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, समाज सेवी आनंद लाठर, त्रिलोकी राम शास्त्री ने पहुंच कर युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखदेई अपना घर संस्था की अध्यक्ष दीप्ती वत्स ने करते हुए रक्तदान करने वाले युवाओं को अपने अनुभव साँझा किए। शिविर में 64 यूनिट रक्त इक्_ा किया गया। कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से मनुष्य की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। त्रिलोकी राम शास्त्री ने कहा की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरुरत मंद की मदद हो सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सुभाष ढिगाना, गुरदास सिंह, रामलाल सिंगला, ब्राह्मण सभा के सचिव रोहताश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment