जींद डिपो में पांच और नई एसी बस शामिल हुई
जींद डिपो में कुल हुई दस एसी बसें
महाप्रंधक व अन्य अधिकारियों से विचार विमर्श कर नई बसों का रूट होगा निर्धारित : जसमेर
जींद : जींद डिपो में पांच और नई एसी बस शामिल हो गई हैं। डिपो में आई पांच बस में से एक-एक बस को सफीदों व नरवाना उपकेंद्र में भेजे जाने को लेकर रोडवेज अधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं। अगर नरवाना व सफीदों उपकेंद्र में एसी बस भेजी जाती हैं तो यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। पिछले दिनों आई पांच एसी बस गुरुग्राम व चंडीगढ़ रूट पर चलाया जा रहा है। शुरू में आई पांच नई एसी बसों को 16 अगस्त को डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा व रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। पांच में से तीन बस चंडीगढ़ और दो बस गुरुग्राम रूट पर चल रही है। जींद डिपो में लगभग 170 साधारण बसें हैं। इनमें एक भी एसी बस नहीं थी। यात्रियों द्वारा लंबे रूटों पर एसी बसों की डिमांड की जा रही थी। जींद से चंडीगढ़, दिल्ली व गुरुग्राम के अलावा हरिद्वार, ऋ षिकेश, देहरादून, पांवटा साहिब, सालासर, बालाजी, अमृतसर और लुधियाना जैसे लंबे रूटों पर भी साधारण बसें ही जा रही हैं। इन रूटों पर यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम में एसी बस की जरूरत महसूस की जा रही थी। जींद डिपो प्रबंधन ने भी दस एसी बसों की डिमांड मुख्यालय भेजी हुई थी। 15 अगस्त को डिपो के बेड़े में पांच एसी बस मुख्यालय द्वारा भेजी गई थी। वहीं पांच और नई बस 29 अगस्त को आ चुकी हैं।
*पांच और नई बस डिपो में हुई शामिल*
जींद डिपो के डीआई जसमेर ने बताया कि जींद डिपो में पांच और नई एसी बस आ चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके गी। महाप्रंधक व अन्य अधिकारियों से विचार विमर्श कर नई बसों का रूट निर्धारित किया जाएगा। पांच नई बस जो आई हैं उसमें से एक.एक बस सफीदों व नरवाना उपकेंद्र में भेजने बारे में महाप्रबंधक से विचार विमर्श होगा। जल्द ही बस ऑनरूट होंगी।
No comments:
Post a Comment