पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, कूद कर बचाई जान
पुलिस ने दर्ज किया ट्रक चालक के खिलाफ जान लेने की कोशिश का मामला
नाका पर लाखनमाजरा पुलिस ने रोकने की कोशिश तो वे भी बचे बाल-बाल
जींद : जुलाना के निकट जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर रात को ट्रक चालक ने ईवीआर कर्मियों को रांैदने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने साइड में कूद कर अपनी जान बचाई। लाखन माजरा नाके पर तैनात पुलिस कर्मी भी बाल-बाल बच गए। जुलाना थाना पुलिस ने ईवीआर इंचार्ज की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ जान लेने की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुलाना ईवीआर इंचार्ज मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर रात वह ईवीआर स्टाफ के साथ जुलाना में जींद-रोहतक मार्ग पर डयूटीरत था। सूचना के आधार उन्होंने तेजरफ्तार ट्रक को रूकवाने की कोशिश की। चालक ने रोकने की बजाय ट्रक की स्पीड बढ़ा दिया और ईवीआर कर्मियों पर चढाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने साइड में कूद कर अपनी जान बचाई। जिस पर आरोपित ट्रक को लाखन माजरा की तरफ ले गया। सूचना के आधार पर नाके पर लाखन माजरा पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की। चालक ने वहां पर पुलिसकर्मियो पर ट्रक चढाने की कोशिश की। वहां पर भी पुलिसकर्मियो ने साइड मे कूद कर अपनी जान बचाई। नंबरों के आधार पर आरोपित ट्रक चालक की पहचान गांव बुटाना निवासी नरेंद्र के रूप में हुई। जुलाना थाना पुलिस ने ईवीआर इंचार्ज मनोज की शिकायत पर ट्रक चालक नरेंद्र के खिलाफ जान लेने की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक ने पुलिस कर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की थी। जिसमे कर्मी बाल-बाल बच गए। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment